Thursday, July 22, 2010

भेड़िया

सुनाई दिया गाँव में एक भेड़िया  आया है !
जो पहले डकारता है ,फिर खाता है और फिर गुर्राता है !
पलक झपकते ही गाँव के गाँव चबा जाता है !
लोग कहते है इसका काम काज उल्टा है ,
ये नहीं समझते अब राम राज उल्टा है ,
चारो तरफ दिखता है बस जरा मरा!
कौन पकड़े भेड़िया, कहाँ से आये कटघरा !

No comments:

Post a Comment